​”मिशन-समृद्धि”

20 ,21 सितम्बर को अपने निर्धारित स्थानों से रोटी संग्रह कर जरूरतमंदों तक रोटी पहुँचाने का काम ‘मिशन-समृद्धी’की टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया ।आजकल मौसम कब प्रतिकूल हो जाय कहना मुश्किल है।यही हमलोंगो के साथ हो रहा है।

मुझे तो लगता है कि प्रकृति भी अपने रूप हमारे कार्यों से खुश होकर साथ चलने के लिए ठीक उसीवक्त पानी या पवन के झोंके के साथ आती है और जब तक हमलोगों का कार्यक्रम होता है वह साथ रहती है और हमसबों को घर छोड़कर स्वयं चली जाती है ।

इसे हमलोग आशीर्वाद ही समझते हैं तभी तो पोखराहा पंचायत के कोवा बंगला में जहां कि गोबर दाहा के लोग भी शामिल होते हैं वहाँ तक जरूरतमंदों तक रोटी पहुँचाते हैं।जहां कि संभावना यह भी रहती हैकि आने वक्त सवारी मिले या न मिले ।

कल शाम के वक्त मौसम पुनः अपने तेवर में साथ दिया ।हमारी टीम उसी परिस्थिति में घर-घर से रोटी संग्रह कर रेलवे परिसर में रोटी का वितरण किया ।भला हो देव प्रकाश का जिसने सही समय पर पहुँच कर हमलोगों का साथ दिया ।बैजन्ती जी भी कभी हिम्मत नहीं हारती ।मौसम बहुत खराब भी हो जाय तो वह अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ती ।

वैसे इस टीम के सभी सदस्यों में बड़प्पन है तभी तो इतना कठिन काम आसानी से कर जाते हैं ।

जनकपुरी और देवी मण्डप के सभी सम्मानित नागरिकों को बहुत-बहुत साधुवाद ।