कल और आज यानिकि शनिवार एवं रविवार को रेलवे परिसर में समृद्धि की रोटी का वितरण हुआ ।उससे पहले शनि एवं रवि को तीज के कारण रोटी संग्रह नहीं हो पाया था ।इसलिए वितरण भी नहीं हो पाया जो दुखद था ।यह दो दिन बेलवाटिका म ुहल्ला डालटन गंज से भोजन प्राप्त होता है।
भोजन देने वाले सभी सम्मानित नागरिकों का “मिशन-समृद्धि” आभार व्यक्त करती है।
Advertisements
Leave a Reply